ब्रिटिश बाइक मैन्युफैक्चरर कंपनी Triumph ने भारत में अपनी सबसे सस्ती 660cc की Trident को लॉन्च कर दिया है. अगर इसके लुक्स की बात करें तो इसमें आपको LED हेडलाइट,14 लीटर का फ्यूल टैंक और शार्ट टेल सेक्शन LED टेललाइट दी गयी है.
| triumph motorcycles
Triumph Trident 660 में आपको 660cc का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3 इंजन दिया गया है, जो 81bhp की पावर और 64Nm का टॉर्क जेनेरेट करती है. यह 6 स्पीड गियरबॉक्स क साथ आता है और इसमें स्लिपर और असिस्ट क्लच भी दिया गया है.
| triumph motorcycles
Trident 660 में सिंगल सीट, टियरड्रॉप रियर व्यू मिरर, बॉडी कलर रेडिएटर काउल और अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम मिलता है. Trident में 17 इंच के अलॉय व्हील्स, फ्रंट 41mm USD फोर्क्स और 133.5mm का एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है.
| triumph motorcycles
कुछ और एडिशनल फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेल्फ कांसेलिंग टर्न इंडिकेटर्स, राइडिंग मोड्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल चैनल ABS दिया गया है.
| triumph motorcycles
सेफ्टी की बात करें, तो इसमें आपको 310mm का फ्रंट डिस्क और 255mm का रियर डिस्क मिलता है. इसमें एक और फीचर दिया गया है, जिसके जरिये आप बाइक को चलते समय कॉल और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं.
| triumph motorcycles
कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग नवंबर 2020 से ही शुरू कर दी थी. इस बाइक को बुक करने के लिए आपको 50,000 का टोकन अमाउंट भरना होगा. इसमें आपको 4 कलर ऑप्शंस मिलते हैं- क्रिस्टल व्हाइट, सफायर ब्लैक, मैट जेट ब्लैक+ सिल्वर आइस, सिल्वर आइस+ डायब्लो रेड.
| triumph motorcycles
Triumph Trident 660 का मुकाबला भारतीय बाजार में Kawasaki Z650, Honda CB650R और Ducati Scrambler 800 से होना है.
| triumph motorcycles