Datsun Go+ : डैटसन गो प्लस में 14 इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और 180 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है. इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस बेस्ट-इन-क्लास है. इनमें एंटी-फटीग सीट्स और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
Cheapest 7 Seater MPV | Maruti
डैटसन गो प्लस में 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पांच स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ आता है. मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इंजन 68bhp की पावर और CVT गियरबॉक्स के साथ 77bhp की पावर देता है. इसकी कीमत 4.25 लाख से शुरू होकर 6.99 लाख रुपये तक जाती है.
Cheapest 7 Seater MPV | Maruti
Maruti Suzuki Eeco : यह देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है. कार की कीमत 4.08 लाख रुपये से शुरू होकर 7.05 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 1.2-लीटर, चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 73 bhp की पावर और 98Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा गया है.
Cheapest 7 Seater MPV | Maruti
पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स में मौजूद इस की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,800mm की है. इसका व्हीलबेस 2,350 mm और बूट स्पेस 400 लीटर का है. मारुति ईको में डुअल टोन इंटीरियर के साथ AC, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Cheapest 7 Seater MPV | Maruti
Renault Triber : रेनॉ इंडिया ने हाल ही में ट्राइबर का 2021 मॉडल इंट्रोड्यूस किया है. मैन्युअल और ऑटोमैटिक ऑप्शंस में उपलब्ध इस सब कॉम्पैक्ट एमपीवी की कीमत 5.30 लाख से 7.65 लाख रुपये के बीच है. लुक, स्टाइलिंग और हैंडलिंग के मामले में यह महंगी गाड़ियों को टक्कर देती है.
Cheapest 7 Seater MPV | Maruti
Renault Triber MPV 1.0-लीटर 3-सिलिंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. रेनॉ ट्राइबर के इंजन से 70bhp की पावर और 96Nm पीक टॉर्क जेनरेट होता है. कंपनी ने इंजन को स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है.
Cheapest 7 Seater MPV | Maruti