नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व, भक्ति में डूबे व्रती
Author: Mithilesh Jha
November 5/2024
नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है.
देश-विदेश में छठव्रती सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी शुरू कर चुके हैं.
छठ महापर्व का पहला चरण नहाय-खाय है. व्रतियों ने कद्दू-भात खाया.
कद्दू-भात के बाद छठ करने वाले आज खरना करेंगे.
7 नवंबर को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा.
8 नवंबर को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ होगा छठ महापर्व का समापन.
Read Also
रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाये झारखंड के छठ घाट
Read Also
रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाये झारखंड के छठ घाट
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें