Chhattisgarh Naxalite Attack : ‘नक्सल अंकल प्लीज मेरे पापा को छोड़ दो'

Prabhat khabar Digital

logo_app

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पांच साल की बच्ची नक्सलियों से गुहार लगाती नजर आ रही है.

| pti

logo_app

दरअसल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ‘कोबरा' कमांडो राकेश्वर सिंह मिन्हास का परिवार छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की खबर सुनने के बाद से गहरे सदमे में है.

| pti

logo_app

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि मिन्हास की बेटी रोते हुए कह रही है कि मेरे पापा जल्दी वापस आ जाएं.

| pti

बेटी रोते हुए कह रही है कि नक्सल अंकल प्लीज मेरे पापा को छोड़ दो…

| pti

जवान की पत्नी मीनू अपनी बेटी को गोद में लेकर उसके पिता के सुरक्षित लौटने की बाट जोह रही है.

| pti

सीआरपीएफ की बटालियन पर किये गये हमले में 23 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए

| pti

नक्सलियों ने दावा किया है कि मिन्हास को उन्होंने अपने कब्जे में रखा है.

| pti