Close up of elephant's face

सर्दी और जुकाम में बच्चे को न खिलाएं ये चीजें 

सर्दी और जुकाम में बच्चे को न खिलाएं ये चीजें 

logo_512

HEALTH

selective focus photography of baby holding wooden cube

बच्चे को अगर सर्दी और खांसी है तो क्या नहीं खिलाना चाहिए, तो चलिए जानते हैं पूरी डिटेल..

logo_512
rice in bowl

चावल

अगर बच्चे को सर्दी और खांसी है तो चावल न खिलाएं. 

logo_512
a person sitting at a table with a plate of food

क्योंकि इससे बच्चे के शरीर में कफ जम जाता है. इसलिए चावल खिलाने से बचें.

logo_512

केला

बच्चे को अगर सर्दी और खांसी है तो केला न खिलाएं.

दही और छाछ

बच्चे को सर्दी-खांसी है तो दही और छाछ न दें.

इसकी तासीर ठंड होती है जो कफ को और तेजी से बढ़ाता है.