Sikkim में बादल फटने से तबाही, पर्यटक फिलहाल नहीं बनाएं वहां घूमने का प्लान, उत्तरी सिक्किम जाने पर लगी रोक

Shaurya Punj

logo_app

सिक्किम (Sikkim) के सिंगतम में बादल फटने के बाद तबाही की खबर सामने आई है. पूरे सिक्किम एक बेहतरीन टूरिस्ट स्टेट है, पर ट्रैवेलर्स और टूरिस्ट को सलाह दी जा रही है कि फिलहाल वहां घूमने का प्लान नहीं बनाएं

Cloud Burst Devastation in Sikkim | Prabhat Khabar Graphics

logo_app

प्रशासन ने 3 दिन तक पर्यटकों के उत्तरी सिक्किम जाने पर रोक लगा दी है. भूस्खलन से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Cloud Burst Devastation in Sikkim | Prabhat Khabar Graphics

logo_app

तीस्ता नदी में जलस्तर बढ़ने से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. उफान के चलते डिक्चु में स्थित एनएचपीसी का गेस्ट हाउस भी नदी में बह गया.

Cloud Burst Devastation in Sikkim | Prabhat Khabar Graphics

सिक्किम में बादल फटने के बाद पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में भी बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कलिम्पोंग एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है, अभी टूरिस्ट वहां जानें का प्लान ना बनाएं.

Cloud Burst Devastation in Sikkim | Prabhat Khabar Graphics

बाढ़ की वजह से नेशनल हाईवे NH-10 भी बह गया. इसके चलते आवाजाही की सुविधा बंद हो गई है. इस दौरान रेस्क्यू टीम ने आसपास के 4 हजार लोगों को 5 राहत शिविरों में सुरक्षित पहुंचा दिया है.

Cloud Burst Devastation in Sikkim | Prabhat Khabar Graphics

बादल फटने के बाद इलाके से तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं. इलाके में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. नदी में पानी का तेज बहाव देखा गया.

Cloud Burst Devastation in Sikkim | Prabhat Khabar Graphics

जानकारी के मुताबिक, बाढ़ में 10 लोगों की मौत हो गई है. 82 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

Cloud Burst Devastation in Sikkim | Prabhat Khabar Graphics

पूरे इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने स्थिति का जायजा लिया

Cloud Burst Devastation in Sikkim | Prabhat Khabar Graphics