'कॉकटेल'' गर्ल डायना पेंटी का ब्लू स्विमसूट में हॉट अंदाज, बताया लॉकडाउन और कर्फ्यू से निपटने के लिए ये ट्रिक्स

Prabhat khabar Digital

logo_app

बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी अपनी लेटेस्ट फोटो से सुर्खियां बटोर रही हैं. ब्लू स्विमसूट में एक्ट्रेस पूल में चिल करती हुई दिख रही है. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, "और यह इस तरह से मैं कर्फ्यू, लॉकडाउन और इस पागल, गर्मी का सामना करती हूं.. बहुत खराब है कि यह एक थ्रोबैक है."

| instagram

logo_app

डायना पेंटी अक्सर अपनी तसवीरों से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं.

| instagram

logo_app

डायना ने फिल्म कॉकटेल से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण थे.

| instagram

डायना पेंटी को एक्टिंग के अलावा ट्रैवल करना, लजीज खाना और फोटोग्राफी पसंद है.

| instagram

डायना ने हैप्पी भाग जाएगी, लखनऊ सेंट्रल, परमाणु और हैप्पी फिर भाग जाएगी फिल्म में काम किया हैं.

| instagram

फिल्म खानदानी शफाखाना में डायना एक सॉन्ग 'शहर की लड़की' में नजर आई थी.

| instagram

वहीं, डायना जल्द ही दुलकर सलमान के साथ किसी मलयालम फिल्म में नजर आने वाली हैं.

| instagram