कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर एम्स प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है.
Corona Third Wave India | फाइल फोटो
एम्स प्रमुख ने एक निजी सामाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि अगले 6 से 8 हफ्तों में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है.
coronavirus third wave | फाइल फोटो
एम्स प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अगले छह से आठ सप्ताह में देश में तीसरी कोरोना संक्रमण लहर की संभावना है.
third wave | फाइल फोटो
डॉ गुलेरिया ने कहा कि जैसा कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, फिर से कोविड-उपयुक्त व्यवहार की कमी देखने को मिल रही है.
third wave | फाइल फोटो
पहली और दूसरी लहर के बीच जो हुआ उससे हमने सीखने का काम नहीं किया. फिर से भीड़ बढ़ रही है… भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं.
third wave | फाइल फोटो
उन्होंने कहा कि ऐसा हाल रहा तो राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने में कुछ वक्त ही लगेगा. अगले छह से आठ सप्ताह के भीतर इसकी संभावना है…हो सकता है थोड़ा ज्यादा समय भी लगे.
third wave | फाइल फोटो
आगे उन्होंने कहा कि यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हम कोरोना-उपयुक्त व्यवहार और भीड़ को रोकने के मामले में कैसे आगे बढ़ रहे हैं.
third wave | फाइल फोटो