Coronavirus Third Wave : कोरोना की तीसरी लहर शुरू! इस राज्य में 341 बच्चे मिले पॉजिटिव

Prabhat khabar Digital

कोरोना की दूसरी लहर का तांडव अभी कम भी नहीं हुआ कि तीसरी लहर की 'दस्तक' ने होश उड़ा दिए.

| pti

मामला राजस्थान के दौसा का है, जहां कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के संकेत नजर आ रहे हैं.

| pti

बताया जा रहा है कि दौसा में 341 बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं, यानी कि 341 बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

| pti

तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए दौसा जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है.

| pti

खबरों की मानें तो दौसा में तीसरी लहर के आने के संकेत मिले हैं. जहां 341 बच्चों को कोरोना हुआ है जिनकी उम्र 0 से 18 वर्ष की है.

| pti

दौसा में 1 मई से 21 मई के बीच 341 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं.

| pti

इस संबंध में जिले के डीएम का कहना है कि 341 बच्चे संक्रमित हैं, लेकिन इनमें कोई भी सीरियस नहीं है.

| pti