पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चक्रवात 'रेमल' के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव देखा गया.

चक्रवात को देखते हुए पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एहतियात के तौर पर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय जिलों में कई ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं.

कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने चक्रवात ‘रेमल’ के संभावित प्रभाव के कारण उड़ान संचालन निलंबित करने का फैसला किया है.

यह मानसून से पहले के मौसम में बंगाल की खाड़ी में आने वाला पहला चक्रवात है.

पटना स्थित आईएमडी ने बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल का असर बिहार के पूर्वी इलाकों में देखने को मिलने वाला है.

मानसून से पहले बंगाल की खाड़ी में एक शक्तिशाली चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने कहा है कि शक्तिशाली चक्रवात ‘रेमल’ का असर झारखंड के भी कई जिलों में देखने को मिलेंगे. 27 मई को राज्य के कम से कम 13 जिलों में बादल गरजेंगे.

त्रिपुरा सरकार की ओर से भीषण चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के मद्देनजर चार जिलों- दक्षिण, धलाई, खोवाई और पश्चिम में रेड अलर्ट जारी किया गया है.