दामोदर-भैरवी उफान पर, रजरप्पा मंदिर परिसर में घुसा पानी

Author: Mithilesh Jha

झारखंड में भारी बारिश के बाद रामगढ़ जिले में भैरवी और दामोदर उफान पर हैं.

भैरवी नदी का पानी रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है.

बाढ़ के पानी से रजरप्पा मंदिर का बलि स्थल व मुंडन शाला जलमग्न हो गया है.

रजरप्पा मंदिर के क्यू कॉम्प्लेक्स में भी पानी घुस गया है.

भारी बारिश के कारण भैरवी नदी पर बना छिलका पुलिया डूब गया है.

भैरवी नदी के किनारे की फूल, प्रसाद और मनिहारी की दर्जनों दुकानें बह गईं.

रामगढ़ जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

बाबाधाम में जलार्पण के लिए उमड़ रहे कांवरिये