महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
Author: Amitabh Kumar
22 July/2024
दिविजा फडणवीस देवेंद्र फडणवीस और एक्ट्रेस अमृता फडणवीस की इकलौती बेटी हैं.
दिविजा को देवेंद्र फडणवीस सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.
दिविजा 14 साल की हैं और स्कूल में पढ़ रही हैं.
दिविजा फडणवीस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है.
कई अवसर पर दिविजा फडणवीस अपने पापा के साथ तसवीर शेयर करती है.
दिविजा फडणवीस बहुत सी तसवीरों में पूजा पाठ करतीं नजर आतीं हैं.
Read Also :
Maharashtra News: ‘मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं’, देवेंद्र फडनवीस ने की इस्तीफे की पेशकश
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें