Dhanteras 2021: धनतेरस पर करें इन चीजों का दान, जिंदगी में आएगी खुशहाली और होगी बढ़ोत्तरी

Prabhat khabar Digital

logo_app

2 नवंबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा.

Dhanteras 2021 | instagram

logo_app

धनतेरस के दिन खरीददारी (Shopping) करना जितना शुभ होता है, उतना ही शुभ इस दिन कुछ चीजों का दान (Donate) करना भी शुभ माना जाता है.

Dhanteras 2021 | instagram

logo_app

पीले वस्त्र

पीले वस्त्र धनतेरस के दिन पीले रंग के कपड़ो का दान करना चाहिए. ज्योतिषों के मुताबिक मान्यता है कि धनतरेस के दिन लाल और पीले रंग के कपड़े दान करने से घर में लक्ष्मी आती है. इस दिन पीले वस्त्रों के दान को महादान कहा जाता है.

Dhanteras 2021 | instagram

कपड़े

कपड़े धनतेरस पर कपड़ों को दान करने का भी बेहद महत्त्व है. इस दिन किसी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को कपड़ों का दान करने से घर में खुशियां और धन-सम्पदा आती है. लेकिन ध्यान रखें कि आपको सफेद रंग के कपड़ों को दान नहीं करना चाहिए क्योंकि यह अशुभ माना जाता है. वहीं धनतेरस के दिन पीले कपड़ों का दान करना बहुत शुभ माना जाता है.

Dhanteras 2021 | instagram

मिठाई का दान करें

मिठाई का दान करें धनतेरस के दिन मिठाई और नारियाल का दान करना चाहिए. मिठाई और नारियाल का दान करने से घर में कभी इन आर्थिक तंगी का सामान नहीं करना पड़ेगा. इसी के साथ मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. मिठाई और नारियाल का दान किसी जरूरत मंद व्यक्ति को ही करें.

Dhanteras 2021 | instagram

Dhanteras 2021: Broom | instagram

लोहा

लोहा धनतेरस के दिन लोहे का दान करने से किस्‍मत बदल जाती है. दुर्भाग्‍य सौभाग्‍य में बदल जाता है. रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं.

Dhanteras 2021 | instagram