दीपावली के दो दिन पहले आने वाले धनतेरस को लेकर बाजार में उत्साह है. धनतेरस के दिन गहनों और बर्तन की खरीदारी जरूर की जाती है.
Dhanteras 2021 | Prabhat Khabar
अलीगढ़ में धनतेरस और दीपावली को देखते हुए बाजार सज गए हैं. धनतेरस वाले दिन लोग शगुन के लिए बर्तन इत्यादि खरीदते हैं.
Dhanteras 2021 Aligarh Market | Prabhat Khabar
धनतेरस के पहले ही सरकारी और निजी कंपनी के कर्मचारियों को गिफ्ट दिया जा रहा है. बाजार में हर रेंज के बर्तन और गिफ्ट्स आइट्म बिक्री के लिए रखे गए हैं.
Dhanteras Gifts Items | Prabhat Khabar
अलीगढ़ के बाजारों में बर्तन और गिफ्ट्स आइटम की खूब बिक्री हो रही है. अधिकतर लोग 100-500 और 5000 रुपए रेंज तक के बर्तन और गिफ्ट्स खरीद रहे हैं.
Aligarh News | Prabhat Khabar
बाजार में घर को सजाने के सामानों को बिक्री के लिए रखा गया है. लक्ष्मी-गणेश मूर्तियों और मोमबत्तियों की दुकान लग गई है. धनतेरस को लेकर शाम में खरीदारी के लिए काफी भीड़ उमड़ती है.
Aligarh Dhanteras Market | Prabhat Khabar
मान्यता है कि धनतेरस को खरीदी गई कोई भी वस्तु शुभ फल देती है. भगवान धनवंतरी की प्रिय वस्तु पीतल की खरीदारी की जाए तो इसका तेरह गुना अधिक लाभ मिलता है.
धनतेरस 2021 | Prabhat Khabar