डिंपल यादव का जन्म 1978 में पुणे में आर्मी कर्नल एससी रावत के घर हुआ था. डिंपल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पुणे से की.
Dimple Yadav | Social Media
डिंपल मूल रुप से उत्तराखंड के उधमसिंह नगर की रहने वाली हैं. डिंपल की दो बहनें हैं.
Dimple Yadav | Social Media
इंटर के बाद डिंपल ने लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया. इस दौरान डिंपल की मुलाकात अखिलेश यादव से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई.
Dimple Yadav | Social Media
पहली मुलाकात के बाद डिंपल और अखिलेश के बीच धीरे-धीरे प्यार हुआ. इस दौरान अखिलेश यादव पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए.
Dimple Yadav | Social Media
ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई पूरी करने के बाद अखिलेश यादव भारत लौट आए और दोनों ने 24 नवंबर साल 1999 में शादी कर ली.
Dimple Yadav | Social Media
डिंपल और अखिलेश के तीन बच्चे हैं. आदिति, टीना और अर्जुन.
Dimple Yadav | Social Media
डिंपल यादव को साल 2012 में कन्नौज से सांसद का टिकट मिला और लगातार दो बार डिंपल यहां से सांसद रह चुकी हैं.
Dimple Yadav | Social Media