टीवी के इन फेमस सेलेब्स ने रिएलिटी शो से की थी अपने करियर की शुरुआत, देखें PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

फेमस टीवी एक्ट्रेस, जिन्हें ये है मोहब्बतें और बनूं मैं तेरी दुल्हन जैसे शो में उनके किरदार के लिए जाना जाता है.

divyanka tripathi | instagram

logo_app

उन्होंने साल 2004 में इंडियन बेस्ट सिनेस्तान की खोज में नजर आई थीं. वो भोपाल क्षेत्र से शीर्ष 8 का हिस्सा थीं.

divyanka tripathi | instagram

logo_app

साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर छानेवाली देवोलीना भट्टाचार्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

devoleena bhattacharjee | instagram

वो बिग बॉस 14 में भी नजर आई थीं और एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी हैं. उन्होंने शुरुआत में रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 2 में ऑडिशन दिया था.

devoleena bhattacharjee | instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति के रोल में नजर आनेवाली मोहिना कुमारी ने डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस से अपने करियर की शुरुआत की थी.

Mohena Singh | instagram

टीवी स्टार सुमेध मुगधलकर जिन्होंने सीरियल राधा कृष्ण में भगवान कृष्ण के किरदार को चित्रित किया जाता है. उन्होंने डांस इंडिया डांस में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की थी, जहां उन्हें 'बीट किंग' के नाम से जाना गया.

Sumedh Mudgalkar | instagram

शांतनु माहेश्वरी एक एक्टर और डांसर है, उन्हें दिल दोस्ती डांस में देखा गया. उन्होंने पहला टीवी प्रेजेंस डांस इंडिया डांस से था.

Shantanu Maheshwari | instagram