Bhai Dooj Trending Mehndi Designs: इस भाई दूज लगाएं ये लेटेस्ट व सिंपल मेहंदी डिजाइन, यहां से लें आइडिया

Shradha Chhetry

लोगों को लगता है कि <a href="https://www.prabhatkhabar.com/photos/mehndi-design-for-diwali-apply-easy-and-best-mehndi-design-every-outfit-your-beauty-increase-mkh">मेहंदी </a>सिर्फ सावन,राखी, तीज या करवा चौथ पर लगाई जाती है, लेकिन ऐसा नहीं बहनें भाई दूज पर भी मेहंदी लगाती हैं.

latest mehndi designs | pinterest

भाई दूज के लिए लेटेस्ट मेहंदी 

त्योहार तो बस एक बहाना है, दरअसल, महिलाओं को मेंहदी लगाने का तो बस मौका चाहिए.

mehndi designs | pinterest

महीन बॉक्स वाली डिजाइन

अगर आप मेहंदी के सारे डिजाइन ट्राई कर चुकी हैं, तो यहां हम आपके लिए भाई दूज पर लगाने के लिए कुछ नए मेहंदी डिजाइन लाएं है.

trending mehndi designs | pinterest

सिंपल फूल वाले डिजाइन

जब राखी के त्योहार में हम मेहंदी लगाने से नहीं चूंकते तो भला भाई दूज पर कैसे मेहंदी न लगाएं.

latest mehndi designs | pinterest

बिना फिलिंगके फ्लावर डिजाइन

इस भाई दूज आप यहां दिखाई गई ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन लगा सकती है. ये डिजाइन लेटेस्ट तो है ही, साथ ही इसे लगाना भी आसान है.

mehndi designs | pinterest

फ्रंट हैंड सिंपल लाइनिंग वाली डिजाइन

अगर आपको पूरे हाथों में मेहंदी लगाना पसंद है तो आप इस डिजाइन को लगा सकती है. ये डिजािन केवल दिखने में कठिन है, लेकिन इसे लगाना बहुत आसान है.

mehndi designs for bhai dooj | pinterest

फ्रंट हाफ हैंड गोल फूलों वाली डिजाइन

अगर आपको सिपंल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन चाहिए तो इसे ट्राई कर सकती हैं. ये डिजाइन पिछले साल से काफी ट्रेंड में है.

bhai dooj mehndi designs | pinterest

बैक हैंड गोल आकार की डिजाइन 

फ्रंट हैंड सिंपल मेहंदी डिजाइन लगानी हो तो इस डिजाइन से बेहतर और कोई नहीं होगा. जिसे मेहंदी लगानी नहीं आती, वो भी इस डिजाइन को आसानी से लगा सकती हैं.

new mehndi design | pinterest

फ्रंट हैंड वन लाइनर मेहंदी डिजाइन

भाई दूज के लिए आप इस मेहंदी डिजाइन का भी चयन कर सकती हैं. इसमें ज्यादा भरने का काम नहीं. ये डिजाइन आपकी हथेली को एक अच्छा लुक दे सकता है.

trending mehndi designs | pinterest

सिंपल पत्तियों वाली डिजाइन

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/photos/plan-to-visit-kerala-in-winter-with-irctc-you-will-get-many-facilities-for-this-much-money-swt" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">और पढ़ें:</span></a>

latest mehndi designs | pinterest

फूल और बेलों की डिजाइन