लखनऊ के इन Unsafe जगहों पर ना करें नाइट आउट, वरना बहुत बुरी तरह फंस जाओगे

Shweta Pandey

logo_app

Lucknow Unsafe place: लखनऊ अपनी नजाकत और तहजीब के लिए फेमस है. हम आपको बताएंगे लखनऊ की उन जगहों के बारे में जहां रात में घूमने जाने से बचना चाहिए.

सुनसान रास्ता | सोशल मीडिया

logo_app

चारबाग रेलवे स्टेशनलखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन को रेड लाइट एरिया कहा जाता है.

सुनसान रास्ता | सोशल मीडिया

logo_app

चारबाग रेलवे स्टेशन

ऐसे में इस जगह पर रात में लड़कियों के साथ आए दिन छेड़छाड़ और किडनैप करने की कोशिश होती रहती है. इस लिए यहां जाने से बचना चाहिए.

सुनसान रास्ता | सोशल मीडिया

कुकरैल जंगललखनऊ के कुकरैल जंगल को रात के समय में असुरक्षित माना जाता है. यहां दिन में सन्नाटा पसरा रहता है.

सुनसान रास्ता | सोशल मीडिया

कुकरैल जंगल

आए दिन यहां पर लोगों के शव मिलते हैं. यहीं कारण है कि कुकरैज जंगल की ओर रात में जाने से बचना चाहिए.

सुनसान रास्ता | सोशल मीडिया

मॉल एवेन्यू ओवर ब्रिजलखनऊ के मॉल एवेन्यू ओवर ब्रिज को रात में जाने से बचना चाहिए. क्योंकि यह ब्रेज रात के समय में बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो जाता है.

सुनसान रास्ता | सोशल मीडिया

मॉल एवेन्यू ओवर ब्रिज

यहां पर शराब पीकर लोग पड़े रहते हैं. यहां एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं जलती हैं. इसलिए रात के वक्त यहां नहीं जाना चाहिए.

सुनसान रास्ता | सोशल मीडिया

फैजुल्लागंज रोड कुड़िया घाटफैजुल्लागंज जाने वाली सड़क पर लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा चेन स्नेचिंग और लूटपाट की घटनाएं होती थी.

सुनसान रास्ता | सोशल मीडिया

फैजुल्लागंज रोड कुड़िया घाट

इस सड़क पर रात के समय बहुत ही कम लोग दिखाई देते हैं. इसलिए यहां जाने से बचना चाहिए.

सुनसान रास्ता | सोशल मीडिया