Animal को ठुकराकर चमकी
परिणीति
, लेकिन क्या अब कर रही हैं पछतावा?
Author: Sahil Sharma
9/December/2024
परिणीति चोपड़ा ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को ठुकराने का बड़ा फैसला किया.
इसी समय उन्हें इम्तियाज अली की फिल्म
चमकीला
में काम करने का भी ऑफर मिला था.
दोनों फिल्मों की शूटिंग की तारीखें एक जैसी होने से उन्हें एक को चुनना पड़ा.
परिणीति ने बताया कि इम्तियाज अली के साथ काम करना उनका सपना था.
चमकीला में उन्होंने न केवल एक्टिंग की बल्कि अपना सिंगिंग टैलेंट भी दिखाया .
परिणीति का कहना है कि
चमकीला
के लिए मिले प्यार और सम्मान से वे खुश हैं.
उन्होंने कहा, "जो मिला वो भाग्य से मिला, मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं."
नेटफ्लिक्स पर रिलीज
चमकीला
ने परिणीति को नॉमिनेशन और क्रिटिकल प्रशंसा दिलाई.
परिणीति मानती हैं कि
एनिमल
को ठुकराना उनके करियर का सही फैसला था.
Also Read
मोनालिसा की इन 8 फोटोज ने सोशल मीडिया पर बढ़ाया तापमान
Also Read
मोनालिसा की इन 8 फोटोज ने सोशल मीडिया पर बढ़ाया तापमान
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें