जमशेदपुर के कई इलाकों के घरों में घुसा नाले का पानी, दिख रहे बाढ़ जैसे हालात

Jaya Bharti

मानसून आने के पहले ही हल्की बारिश में जमशेदपुर के कई इलाकों के घरों में नाले का पानी घुस गया है. हालात बाढ़ जैसे दिखाई दे रहे हैं.

पहली बारिश से ही घरों में घुसा नाले का पानी | प्रभात खबर

नाले का पानी

लोग घर छोड़कर रहने को मजबूर हैं. इलाके में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है.

पहली बारिश से ही घरों में घुसा नाले का पानी | प्रभात खबर

दरअसल, नाला जाम होने के कारण पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है.

पहली बारिश से ही घरों में घुसा नाले का पानी | प्रभात खबर

मकदमपुर मुंशी मोहल्ले में एक बड़ा नाला है. इसमें परसुडीह व आसपास की बस्तियों का पानी आता है.

पहली बारिश से ही घरों में घुसा नाले का पानी | प्रभात खबर

इस रास्ते से गंदा पानी खासमहल स्थित बड़ा नाला तक पहुंचता है.

पहली बारिश से ही घरों में घुसा नाले का पानी | प्रभात खबर

तीन वर्ष से नाले की सफाई नहीं हुई है. कुछ वर्षों से नाला छोटा हो गया है. इसका कुछ भाग बंद हो गया.

पहली बारिश से ही घरों में घुसा नाले का पानी | प्रभात खबर

लोगों का कहना है कि पहले भी नाले से पानी निकल जाता था. पिछले कुछ वर्षों से नाला जाम है.

पहली बारिश से ही घरों में घुसा नाले का पानी | प्रभात खबर

बरसात आते ही मुहल्ले में नाले का गंदा पानी आ जाता है. यह घरों में प्रवेश कर रहा है.

पहली बारिश से ही घरों में घुसा नाले का पानी | प्रभात खबर

नाला जाम की समस्या वर्षों से कायम है. हर वर्ष बरसात के मौके पर लोगों को परेशानी होती है.

पहली बारिश से ही घरों में घुसा नाले का पानी | प्रभात खबर

बड़ों से लेकर बच्चों को भी कई तरह की समस्याएं हो रही हैं. सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा है.

पहली बारिश से ही घरों में घुसा नाले का पानी | प्रभात खबर

जिप उपाध्यक्ष पंकज मौके ने स्थिति का जायजा लिया और कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान का प्रयास किया जायेगा.

पहली बारिश से ही घरों में घुसा नाले का पानी | प्रभात खबर