Drink & Drive Challan:शराब पीकर गाड़ी चलाई तो कटेगा बड़ा जुर्माना
Author: Abhishek Anand
29/June/2024
मोटर वाहन अधिनियम 2019 की धारा 185 के मुताबिक, नशे की हालत में गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है.
Off-white Banner
Off-white Banner
नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 10,000 रुपये तक चालान या 6 महीने तक की जेल हो सकती है.
अगर आप इसी गलती को दोहराते हैं तब ये चालान बढ़कर 15,000 रुपये और जेल की सजा 6 महीने से बढ़कर 2 साल तक की हो सकती है.
पहले ड्रिंक एंड ड्राइव पर चालान की राशि 2,000 रुपये थी, जिसे अब बढा 10,000 कर दिया गया है.
Next Story: Mahindra XUV 3xo को 1 लाख के डाउन पेमेंट में ले आयें घर, जानें कितनी बनेगी EMI?
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें