Drinking Water Tips And Tricks: खाने के दौरान आप भी पीते हैं पानी? जान लें आयुर्वेद के अनुसार क्या है इसके नुकसान

Prabhat khabar Digital

logo_app

आयुर्वेद डॉक्टर ऐश्वर्या संतोष ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर खाने के समय पानी पीने का सही तरीका बताया है.

drinking water side effects during taking meal | Prabhat Khabar

logo_app

खाने से ठीक पहले पानी का सेवन आपको कमज़ोरी का एहसास करा सकता है. ऐसा करने से भूख कम लगेगी.

drinking water side effects during taking meal | Prabhat Khabar

logo_app

आयुर्वेद में खाने के दौरान एक अंतराल के बाद हल्के पानी की घूंट का सेवन सही माना गया है. यह आपके भोजन को तोड़ कर पाचन क्रिया को सरल बनाता है.

drinking water side effects during taking meal | Prabhat Khabar

खाने के तुरंत बाद पानी पीने से आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं. ये मेटाबोलिज्म प्रोसेस को स्लो कर सकता है.

drinking water side effects during taking meal | Prabhat Khabar

खाने के दौरान हमेशा गर्म पानी का सेवन करना चाहिए. ये डाइजेशन में बहुत मददगार होता है.

drinking water side effects during taking meal | Prabhat Khabar

गर्म पानी में हमेशा आयुर्वेदिक पत्तों को मिलाकर पीना ज्यादा लाभकारी होता है. आप नींबू, अदरक, तुलसी, बाबुल आदि के साथ पानी का सेवन कर सकते हैं. ये शरीर को विभिन्न रोगों से दूर रखता है.

drinking water side effects during taking meal | Prabhat Khabar

खास कर आयुर्वेद की जड़े या मेथी के दाने के साथ गुनगुने पानी का सेवन आपके शरीर के विभिन्न रोगों को समाप्त करने में मददगार है.

drinking water side effects during taking meal | Prabhat Khabar