Durga Puja 2023 Gaya Pandal: दुर्गा पूजा के अवसर पर गया के इस पंडाल में नजर आएगा वैष्णो देवी मंदिर का प्रारूप

Shaurya Punj

दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल (West Bengal) समेत भारत के कई हिस्सों में दुर्गा पूजा को धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दौरान अलग-अलग थीम के पंडाल बनाए जाने लगे हैं.

Durga Puja 2023 Gaya Pandal | Prabhat Khabar Graphics

दुर्गा पूजा पर बड़ी-बड़ी और थीम बेस्ड मूर्तियां स्थापित की जाती है. आज हम आपको बिहार के गया के उस पंडाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां वैष्णो देवी मंदिर का प्रारूप देखने को मिलेगा.

Durga Puja 2023 Gaya Pandal | Prabhat Khabar Graphics

इस बार बिहार के गया के हाथे गोदाम टिकारी रोड में माता वैष्णो देवी मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है.

Durga Puja 2023 Gaya Pandal | Prabhat Khabar Graphics

इस पंडाल की लंबाई 1500 फीट है, और यह गुफा पूरा एसी होगा.

Durga Puja 2023 Gaya Pandal | Prabhat Khabar Graphics

यह पंडाल नवरात्रि के पहले दिन से ग्यारह दिन रहेगा

Durga Puja 2023 Gaya Pandal | Prabhat Khabar Graphics

पूरे बिहार में ऐसा पंडाल पहली बार बनने जा रहा है.

Durga Puja 2023 Gaya Pandal | Prabhat Khabar Graphics