देश भर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, बिहार में दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडाल बनाया जाता है.
Durga Puja 2023 Pandal Ranchi | Twitter
कई पूजा पंडालों में पोल पूजा की जाती है. इस बार देवी दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आने वाली हैं.
Durga Puja 2023 Pandal Ranchi | Twitter
पंडाल के अंदर की सज्जा हस्त निर्मित कमल फूल की आकृति से किया जाएगा. जबकि बाहर मुख्य द्वार पर मां के नेत्र की आकृति लगाई जाएगी.
Durga Puja 2023 Pandal Ranchi | Twitter
मां की प्रतिमा बंगाल के कार्यों के द्वारा बनाया गया जा रहा है. इसमें मां दुर्गा अपने हाथ में पूरे ब्रह्मांड को संभाली हुई है.
Durga Puja 2023 Pandal Ranchi | Twitter
समिति के द्वारा 2023 के दुर्गोत्सव में करीब 30 लख रुपए खर्च का अनुमान लगाया गया है. विद्युत सज्जा के साथ दर्जनों की संख्या में समिति के वॉलिंटियर्स और प्रशासन के लोग भी मां दुर्गा के श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
Durga Puja 2023 Pandal Ranchi | Twitter