Durga Puja 2023 Pandal: रांची के विनेक्स क्लब में बनने वाला है नशा मुक्ति का संदेश देता पंडाल

Shaurya Punj

logo_app

विनेक्स क्लब बरियातू हाउसिंग कॉलोनी का पंडाल इस वर्ष नशा मुक्ति का संदेश देगा. यहां काल्पनिक पंडाल बनाया जा रहा है, जो मंदिर की तरह दिखेगा.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

logo_app

विनेक्स क्लब की मिट्टी व थर्मोकोल से बनी आकृतियां करेंगी आकर्षित

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

logo_app

इसके अलावा माताजी की 11 फीट ऊंची प्रतिमा भी श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

पंडाल की ऊंचाई 60 और चौड़ाई 40 फीट है. इसका निर्माण बंगाल के कारीगर कर रहे हैं. वहीं प्रतिमा का निर्माण स्थानीय मूर्तिकार कर रहे हैं.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

क्लब अध्यक्ष राजकिशोर ने बताया कि इस वर्ष दुर्गोत्सव का 53वां वर्ष है. महोत्सव पर 20 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. बरियातू हाउसिंग कॉलोनी से लेकर पंडाल तक बिजली के पांच बड़े-बड़े गेट लगाये जायेंगे.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

महा सप्तमी से विजयादशमी तक प्रतिदिन अलग-अलग भोग लगाया जायेगा और प्रसाद स्वरूप वितरण होगा. पंडाल का पट बेलवरण के दिन खुलेगा.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics