Durga Puja 2023 Ranchi Pandal: गांव की लोक कला व संस्कृति की दिखेगी झलक

Shaurya Punj

नवरात्र आने को है. 15 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ घर-घर में मां दुर्गा की आराधना शुरू हो जाएगी.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

श्री दुर्गा पूजा और रावण दहन समिति अरगोड़ा इस वर्ष काल्पनिक पंडाल का निर्माण करा रही है

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

गांव में दुर्गोत्सव के थीम पर पंडाल को आकृति दी जा रही है. इसमें झारखंड की लोक कला, सांस्कृतिक और परंपरा की झलक मिलेगी. पंडाल निर्माण में पश्चिम बंगाल के कारीगर चंदन जैना और अन्य पिछले महीने से जुटे हुए हैं.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

अरगोड़ा चौक से पूजा पंडाल तक भव्य लाइटिंग भी श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी. विशेष लाइटिंग में नयी धार्मिक कथाओं का चित्रण किया जायेगा.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

पूजा के लिए 35 लाख रुपये का बजट पूजा आयोजन पर लगभग 35 लाख खर्च होने का अनुमान है. प्रतिमा निर्माण पर करीब दो लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

पूजा के लिए 35 लाख रुपये का बजट

समिति अध्यक्ष पंकज साहू ने बताया कि विजयादशमी के दिन अरगोड़ा मैदान में रावण दहन किया जायेगा.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics

मां दुर्गा 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को वापस जाएंगी. ऐसे में इस दिन माता किस सवारी से आगमन करेंगी और उनका प्रस्थान नवमीं के बाद किस पर सवार होकर होगा इस पर निर्भर करता है कि पूरा साल कैसा रहने वाला है.

Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics