दुर्गा पूजा, दो शब्दों का उत्सव नहीं है, ये लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देने वाला त्योहार है. कुछ समय हो गया है जब विभिन्न स्थानों पर पंडाल और मूर्ति निर्माण शुरू हो चुका है.
Durga Puja Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
कोलकाता में इस साल श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गापूजा पंडाल का थीम पेरिस का 'डिज्नीलैंड' ही रखा गया है. ऐसे में अगर आप डिज्नीलैंड घूमनें का मन बना रहे हैं तो आपको पासपोर्ट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
Durga Puja Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल का भी बांस से बनने वाला अंदरुनी सांचा तैयार करने काम जोरो-शोरों से चल रहा है.
Durga Puja Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
साल 2022 में कोलकाता के लेकटाउन इलाके में स्थित इस पूजा पंडाल ने बुर्जखलीफा की थीम पर पूजा पंडाल तैयार किया था.
Durga Puja Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
साल 2015 में पूजा पंडाल को फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के तर्ज पर बनाया गया था, जिसमें देवी दूर्गा को पूरी तरह से राजस्थानी लुक प्रदान किया गया था
Durga Puja Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
वेटिकन सिटी से लेकर बाहुबली के प्रतिष्ठित सेट तक, इस क्लब ने हर साल खूबसूरती से थीम वाले पंडाल बनाए हैं. और इस बार, वे सिटी ऑफ़ जॉय में डिज़नीलैंड ला रहे हैं.
Durga Puja Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
इस साल 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. इसी दिन कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा का शुभारंभ हो जाएगा.
Durga Puja Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
आज के समय में दूर्गा पूजा सिर्फ पश्चिम बंगाल और कोलकाता में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में धूमधाम से मनाई जाती है. ढाक ढोल से लेकर सिंदूर खेला तक, दुर्गा पूजा का एक-एक रंग देखने लायक होता है.
Durga Puja Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics