नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. 2023 में आश्विन माह के शुल्क पक्ष की प्रतिप्रदा 14 अक्टूबर का है.
Durga Puja Ranchi Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
कचहरी चौक के समीप संग्राम क्लब दुर्गा पूजा समिति 1969 से दुर्गोत्सव मना रही है. इस वर्ष भी भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
Durga Puja Ranchi Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
पूजा पंडाल का प्रारूप काल्पनिक होगा, जिसे बंगाल के कारीगर तैयार कर रहे हैं. काल्पनिक असुर मंदिर के रूप में गढ़ा जा रहा है.
Durga Puja Ranchi Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
पंडाल में सिर्फ प्लाइवुड, थर्मोकोल, फाइबर का इस्तेमाल किया जा रहा है. पंडाल की ऊंचाई 40 फीट और चौड़ाई 55 फीट होगी. पूजा की कुल लागत लगभग 16-18 लाख रुपये है.
Durga Puja Ranchi Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
झूले और सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगा विशेष ध्यानदर्शनार्थियों के लिए पूजा पंडाल परिसर के आस-पास खाने पीने के स्टॉल होंगे. बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि की व्यवस्था की जा रही है.
Durga Puja Ranchi Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
वहीं सभी दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष व्यवस्था है. सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. क्लब के पदाधिकारी और सदस्य श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखेंगे.
Durga Puja Ranchi Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
वर्ष 2023 में शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी की तिथि 22 अक्टूबर को पड़ रही है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, नवरात्रि में मां भगवती की उपासना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है और घर-परिवार पर दुर्गा जी की कृपा सदैव बनी रहती है.
Durga Puja Ranchi Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/durga-puja-pandal-2023-kolkata-sree-bhumi-sporting-club-to-showcase-a-disneyland-themed-pandal-sry" target="" rel=""><span class="cta-text">और खबरों को लिए क्लिक करें</span></a>
| Prabhat Khabar Graphics