World Earth Day 2021: पृथ्वी को रिटर्न गिफ्ट देने का दिन है वर्ल्ड अर्थ डे, जानिए इसका इतिहास और इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

Prabhat khabar Digital

logo_app

हर साल 22 अप्रैल को 'अर्थ डे' यानी पृथ्वी दिवस मनाया जाता है

| instagram

logo_app

संयुक्त राष्ट्र ने 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के रूप में मान्यता दे रखी है. दरअसल, पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध (उत्तरी भाग) में 21 मार्च वसंत ऋतु का पहला दिन माना जाता है.इस वर्ष की थीम पृथ्वी को पुनर्स्थापित करना रखी गई है

| instagram

logo_app

इस वर्ष की थीम पृथ्वी को पुनर्स्थापित करना रखी गई है

| instagram

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से पृथ्वी को बचाने में लोग लगे हुए हैं

| instagram

तकनीक और विज्ञान के दौर में जिस तरह से ग्लेशियर पिघल रहे हैं, औसत तापमान बढ़ रहा है, बेमौसम बारिश आम हो गई है

| instagram

वैसे तो कोरोना के संक्रमण के कारण इस साल वर्चुअल तरीके से पृथ्वी दिवस को मनाने को कहा गया है. इस अवसर पर विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रतियोगिताएं होती हैं. विद्यालय और महाविद्यालयों में भाषण, निबंध एवं स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं होती हैं

| instagram

पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने के लिए हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, तो कम से कम इतना तो करें कि पॉलिथीन के उपयोग को नकारें, कागज का इस्तेमाल कम करें और रिसाइकल प्रक्रिया को बढ़ावा दें

| instagram