इन उपायों से पाएं सिरदर्द से आराम  

Author: Sweta Vaidya 

30  /January/2025

लाइफस्टाइल में आए बदलाव और बढ़ते हुए तनाव से सिरदर्द की समस्या हो सकती है.  

सिरदर्द की समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं इन तरीकों  को. 

सिरदर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए 7-8 घंटे नींद लें और तनाव कम लें. 

अच्छी नींद

अदरक के गुणों और इसमें मौजूद पोषक तत्व सिरदर्द से आराम दिलाते हैं.  

अदरक की चाय 

सिरदर्द की समस्या को दूर रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए.  

पानी

सिरदर्द की समस्या से राहत पाने के लिए पेपरमिंट ऑयल से मालिश करें. 

तेल की मालिश