EVM को लेकर यह क्या कह गए Elon Musk ? भारत के पूर्व IT मंत्री ने दिया जवाब
ट्विटर एक्स, टेस्ला और स्पेसएक्स के चीफ एलन मस्क ने ईवीएम के हैकिंग की आशंका जताते हुए इसे इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है.
एलन मस्क की यह टिप्पणी दुनियाभर में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बढ़ती बहस के बीच आयी है. खासकर प्यूर्टो रिको के हालिया प्राथमिक चुनावों में अनियमितता के आरोपों के बाद.
मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया, हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. इसे इंसानों या एआई की मदद से हैक करने का जोखिम बहुत अधिक है.
उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक हस्तक्षेप से बचने के लिए पेपर बैलेट पर वापस लौटना होगा.
एक्स पर कैनेडी जूनियर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ही एलन मस्क ने कहा कि जोखिम हालांकि छोटा है, लेकिन फिर भी बहुत अधिक है.
पूर्व आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस मामले में कहा है कि मस्क की यह बात अमेरिका के लिए सही होगी, जहां इंटरनेट कनेक्टेड वोटिंग मशीन यूज होती है.
उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा संभव नहीं है. भारत की ईवीएम कस्टम डिजाइन में आती है. इसे ब्लूटूथ, वाईफाई या इंटरनेट से कनेक्ट नहीं किया जा सकता है.