इमरान हाशमी के बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा, They Call Him OG से सामने आया एक्टर का किलर लुक
'दे कॉल हिम ओजी' के पोस्टर में इमरान काफी जबरदस्त लग रहे हैं. ये पोस्टर उनके बर्थडे पर जारी किया गया.
पोस्टर में कैप्शन में लिखा है, जन्मदिन मुबारक हो ओमी भाऊ.
इमरान का लुक इसमें काफी अलग है. उनके भौंह पर चोट के निशान है. वो लंबी दाढ़ी और बाल में दिख रहे हैं.
निर्देशक सुजीत की मूवी में पवन कल्याण लीड रोल में है.
इमरान दे कॉल हिम ओजी से तेलुगु सिनेमा में कदम रख रहे है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी सितंबर में रिलीज होगी.
Also Read-Emraan Hashmi Birthday: इस वजह से नाम बदलकर इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में किया था डेब्यू