इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हेडिंग्ल टेस्ट में पारी और 76 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को सभी विभागों में पछाड़ दिया और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया.
टीम इंडिया की शर्मनाक हार के पीछे कई वजहें हैं. जिसमें सबसे बड़ी वजह की बात करें, तो वो है कप्तान विराट कोहली का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला रहा. कोहली का दांव यहां पर उल्टा पड़ गया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी कोहली के फैसले पर दंग थे.
हेडिंग्ले की तेज पिच पर भारतीय टीम 78 रन पर ढेर हो गयी. एंडरसन की आग बरपाती गेंद के सामने कोहली सेना ताश के पत्तों की तरह भरभरा गयी. एंडसन ने 6 रन देकर तीन विकेट चटकाये. इंग्लैंड ने पहले ही दिन भारत को समेट कर पहली पारी में बिना विकेट खोये 100 से अधिक रन बना लिये. हेडिंग्ले के रिकॉर्ड पर अगर गौर करें, तो यहां टॉस जीतने वाली टीम की अधिक बार हार हुई है.
टीम इंडिया की हार के पीछे जो रूट की शतकीय पारी भी रही. जो रूट ने सीरीज में लगातार तीन शतक जमाकर अपने खतरनाक फॉर्म को साबित किया. उन्होंने पहली पारी में 121 रन बनाये. उनकी शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली ही पारी में 432 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया.
इंग्लैंड की जीत में रॉबिन्सन की भी बड़ी भूमिका रही. रॉबिन्सन ने दूसरी पारी में केवल 65 रन देकर भारत के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में भी दो विकेट चटकाये.
विराट कोहली की कप्तानी भी हेडिंग्ले में सवालों के घेरे में रहा. जब टीम इंडिया 78 रन पर सिमट गयी, तो इंग्लैंड के खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी से शुरुआत न कर इशांत शर्मा को ओपनिंग गेंदबाजी में डाला. नतीजा यह रहा कि इशांत ने पहले ओवर में दो नो बॉल और एक वाइड के साथ कुल 9 रन लुटा दिये. डीआरएस में कोहली लगातार फेल होते नजर आ रहे हैं.