सैलानियों का स्वर्ग नेतरहाट : छोटानागपुर की पहाड़ियों की रानी
Author: Mithilesh Jha
20/December/2024
दक्षिणी छोटानागपुर में बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है नेतरहाट.
किसी भी मौसम में यहां जाएं, यहां की वादियां आपका मन मोह लेंगी.
सर्दियों के सीजन में ऐसा लगता है मानो बादल जमीन पर उतर आए हों.
पहाड़ियों के बीच से गुरजने वाली सड़कें और यहां की हरियाली आंखों को सुकून देतीं हैं.
नेतरहाट को छोटानागपुर की पहाड़ियों की रानी भी कहा जाता है.
नेतरहाट की प्रसिद्धि नेतरहाट आवासीय स्कूल की वजह से भी है.
नेतरहाट स्कूल से पढ़े स्टूडेंट्स आज देश-दुनिया में नाम कमा रहे हैं.
Also Read
ये हंसी वादियां, ये खुला आसमां... : स्मृति में कैद करें सुकून के पल
Also Read
ये हंसी वादियां, ये खुला आसमां... : स्मृति में कैद करें सुकून के पल
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें