अनुपमा की 'किंजल' ने पहली बार इस शख्स को किया था KISS, एक्ट्रेस ने लव लाइफ के बारे में खुद किया था खुलासा

Prabhat khabar Digital

logo_app

'अनुपमा'में किंजल के रोल से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस निधि शाह बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत हैं. किंजल असल जिंदगी में काफी स्टनिंग है.

Nidhi Shah | instagram

logo_app

निधि शाह ने एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया था कि उन्होंने अपना पहला किस अपने क्रश को क्लास 10 के बाद किया था.

Nidhi Shah | instagram

logo_app

निधि शाह ने इस इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने क्रश को दोस्त के घर की छत पर किस किया था.

Nidhi Shah | instagram

निधि शाह शो अनुपमा के बाद से ही काफी पॉपुलर हो गई हैं. शो में वो अनुपमा का साथ देते नजर आती है. अनुपमा का रोल रुपाली गांगुली निभाती हैं.

Nidhi Shah | instagram

निधि फिल्म 'मेरे डैड की मारुती', 'फटा पोस्‍टर निकला हीरो' में काम कर चुकी हैं. मेरे डैड की मारुती करने के समय उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी.

Nidhi Shah | instagram

निधि ने टीवी इंडस्‍ट्री में सीरियल 'जाना न दिल से दूर' से डेब्यू से किया था. इसके अलावा वो 'कवच' और 'कार्तिक पूर्णिमा' जैसे शो में काम कर चुकी है.

Nidhi Shah | instagram

निधि की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.

Nidhi Shah | instagram