सीरियल अनुपमा में किंजल का किरदार निभानेवाली निधि शाह हमेशा अपनी खूबसूरत तसवीरों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनकी हर अदा फैंस को दीवाना करती हैं.
Nidhi Shah | instagram
वो ट्रेडिशनल लुक में हो या वेस्टर्न, फैंस उनकी तसवीरों पर जमकर प्यार लुटाते हैं. किंजल के रोल से उन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.
Nidhi Shah | instagram
निधि शाह की एक तसवीर ने जमकर सुर्खियों बटोरी थीं जिसमें वो स्विमसूट में नजर आई थीं. इस तसवीर पर एक यूजर्स ने जमकर कमेंट किये थे.
Nidhi Shah | instagram
सबसे ज्यादा ध्यान पारस कलनावत के कमेंट ने खींचा था जो शो में समर का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने लिखा था, 'रिएक्शन, ऐ छत से पानी कौन फेंका रे.' उनके इस कमेंट पर भी लोगों ने खूब रिएक्ट किया था.
Nidhi Shah | instagram
एक यूजर ने लिखा था कि, किंजल बा आपको इस कपड़ों मे देख कर बेहोश हो जाएंगी. वहीं उनकी तसवीर पर कुछ लोगों ने यह भी कहा था कि आपको हम बेहद पसंद करते हैं.
Nidhi Shah | instagram
निधि शाह ने इस शो के बाद से खासा लोकप्रियता हासिल की है और लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा बातें जानना चाहते हैं. उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं और मां फैशन डिजाइनर हैं.
Nidhi Shah | instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निधि शाह हरिश चंदानी ( Harish Chandani) के साथ रिलेशनशिप में हैं. बताया जाता है कि टीवी शो के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी.
Nidhi Shah | instagram