'अनुपमा' की किंजल यानी निधि शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. निधि अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती है.
nidhi shah in yellow dress | Instagram
निधि शाह की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है. उनकी हर अदाओं पर फैंस फिदा हो जाते हैं.
nidhi shah in suit | Instagram
निधि शाह ने इंस्टाग्राम पर येलो सूट में अपनी कुछ फोटोज शेयर की है. तसवीरों में एक्ट्रेस काफी ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं.
Nidhi Shah in blue dress | Instagram
लेटेस्ट फोटो में उन्होंने अनारकली सूट के साथ गोल्डन इयरिंग्स और ब्राउन लिपस्टिक पहना है. उनकी ये लुक उनपर काफी जच रहा है.
Nidhi Shah in black dress | Instagram
उनकी तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे है. एक फैन ने लिखा, बेहद खूबसूरत. तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा यह कलर आप पर काफी सूट कर रहा है.
nidhi shah aka kinjal | Instagram
निधि शाह अनुपमा सिरीयल में सीधी-सादी बहू का रोल निभाती है, लेकिन असल लाइफ में वह काफी हॉट और ग्लैमरस हैं.
nidhi shah in white dress | Instagram
निधि फिल्म 'मेरे डैड की मारूति' से अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं. फिल्म में उनका छोटा सा रोल था.
nidhi shah | Instagram