निधि शाह ने रेड ड्रेस पहन क्रिसमस ट्री के सामने दिखाई अपनी दिलकश अदाएं, Santa के साथ दिया पोज, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

अनुपमा सीरियल में किंजल का रोल निभाने वाली निधि शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Nidhi Shah | instagram

अब निधि ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. तसवीरों में एक्ट्रेस क्रिसमस पार्टी के मूड में दिखाई दे रही है.

Nidhi Shah | instagram

निधि इस दौरान रेड कलर के डीप नेक ड्रेस में दिखाई दे रही है. वहीं उनके बैकग्राउंड में खूबसूरत सा क्रिसमस ट्री दिखाई दे रहा है.

Nidhi Shah | instagram

निधि के साथ फोटोज में उनके सैंटा भी नजर आ रहे हैं. सैंटा के साथ अभिनेत्री एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं.

Nidhi Shah | instagram

निधि ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, यह वर्ष का वह समय फिर से है, यह चमकने का मौसम है... यह क्रिसमस सांता आपके जीवन को खुशियों, आनंद, प्रेम और अच्छे स्वास्थ्य से भर दे... सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं . #mysantaisthecutest

Nidhi Shah | instagram

निधि की इन फोटोज पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आप बहुत क्यूट लग रही हो. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, आप और आपके सैंटा दोनों कमाल के लग रहे हैं.

nidhi shah in suit | instagram

निधि फिल्म 'मेरे डैड की मारूति' से अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं. फिल्म में उनका छोटा सा रोल था.

Nidhi Shah in black dress | instagram