टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने व्हाइट कलर के लहंगे में अपनी खूबसूरत फोटोज पोस्ट की है. फोटोज में वो स्टाइलिश लहंगे में काफी स्टनिंग लग रही है.
Surbhi Chandna | instagram
सुरभि चंदना ने लहंगे से मैच करता हुआ ज्वेलरी भी पहना हुआ है. बालों को उन्होंने सेमी कर्ल करवा रखा है. फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, राजमीत के संगीत में आप सभी का स्वागत है. लड़के वाले VS लड़की वाले.
Surbhi Chandna | instagram
सुरभि ने ये लुक अपने शो शेरदिल शेरगिल के लिए अपनाया है, जिसमें संगीत फंक्शन होने वाला है. इस शो में उनके अपोजिट एक्टर धीरज धूपर भी है.
Surbhi Chandna | instagram
सुरभि चंदना की फोटो पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, आसमान से उतरी परी. एक और यूजर ने लिखा, राजमीत की शादी का इंतजार है. एक और यूजर ने लिखा, खूबसूरत.
Surbhi Chandna | instagram
सुरभि को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. 512 लोगों को एक्ट्रेस फॉलो करती है और उन्होंने अबतक 1177 पोस्ट किए है. पिछली बार वो टीवी शो नागिन में नजर आई थी.
Surbhi Chandna | instagram
पर्सनल लाइफ की बात करें तो खबरें है कि वो इन दिनों करण शर्मा को डेट कर रही है. करण फिल्मी दुनिया से नहीं है. हालांकि इसपर एक्ट्रेस ने कुछ कहा नहीं है. दोनों साथ में वेकेशन मनाने गए थे.
Surbhi Chandna | instagram