सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का रोल पलक सिधवानी निभा रही हैं. पलक बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत हैं.
Palak Sidhwani | instagram
पलक सिधवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर नयी फोटो शेयर की हैं. डीप नेक वाले इस ड्रेस में वो कमाल लग रही है.
Palak Sidhwani | instagram
पलक सिधवानी की अदाएं फैंस को बेकरार कर देती है. तभी उनकी हर तसवीर पर लाइक्स की बरसात फैंस कर देते है.
Palak Sidhwani | instagram
पलक ने तारक शो से निधि भानुशाली को रिप्लेस किया था और बहुत ही कम समय में उन्होंने दर्शकों को अपनी अदाकारी से इंप्रेस कर दिया था.
Palak Sidhwani | instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो पलक को तारक शो में सोनू का रोल प्ले करने के लिए मंथली 20 से 30 हजार रुपये मिलते हैं.
Palak Sidhwani | instagram
एक्ट्रेस रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा की वेब सीरीज होस्टेज में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो ऐड फिल्म्स भी कर चुकी है.
Palak Sidhwani | instagram
पलक की ये खूबसूरत अदा आपको भी दीवाना बना देगी. बता दें कि एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.
Palak Sidhwani | instagram