शाका लाका बूम बूम (Shala Laka Boom Boom) शो एक जमाने में बच्चों का पंसदीदा शो में से एक था. सीरियल एक जादुई पेंसिल पर बेस्ड था.
kinshuk vaidya | instagram
इस शो में संजू के किरेदार में नजर आए किंशुक वैद्य आज इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर बन चुके हैं. फैंस उन्हें आज भी उतना ही प्यार देते हैं.
kinshuk vaidya | instagram
किंशुक वैद्य को संजू के रुप में बच्चों ने खूब पसंद किया था. इस शो में वह अपने जादुई पेंसिल से कुछ भी बनाकर उसे असली कर देता था.
kinshuk vaidya | instagram
किंशुक चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में शो का हिस्सा थे. शो में हंसिका मोटवानी और जेनिफर विंगेट भी बाल कलाकार के तौर पर नजर आए थे.
kinshuk vaidya | instagram
किंशुक वैद्य ने बचपन में अजय देवगन की फिल्म राजू चाचा में भी काम किया था. इस फिल्म में भी उनके एक्टिंग की खूब चर्चा हुई थी.
kinshuk vaidya | instagram
आज के दिन में अब किंशुक 28 साल के हैं, जो अभी भी एक्टिंग की फील्ड में ही हैं. उन्होंने राधा कृष्ण, एक रिश्ता साझेदारी का में नजर आए थे.
kinshuk vaidya | instagram
वहीं उनके लुक्स की बात करें तो वह काफी फिट और हैंडसम लगते हैं. उनके स्मार्टनेस पर हर कोई फिदा है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैंन फौलोइंग है.
kinshuk vaidya | instagram