Working Hours In World: क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे ही देश हैं जहां हर सिर्फ 29 घंटे ही लोग काम करते हैं और इसके बदले उन्हें तीन दिन का वीक ऑफ मिलता है. आइए जानते हैं विस्तार से.
वर्किंग टाइम | सोशल मीडिया
कौन सा देश है जहां वर्किंग आवर्स कम हैइस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं उन देशों के बारे में जहां वर्किंग आवर्स कम है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नीदरलैंड है.
वर्किंग टाइम | सोशल मीडिया
जहां लोग केवल हफ्ते में 29 घंटे ही काम करते हैं, और 3 तीन वीक ऑफ पर रहते हैं.
वर्किंग टाइम | सोशल मीडिया
डेनमार्कवर्किंग आवर्स की बात हो रही है तो डेनमार्क ऐसा देश है जहां एक हफ्ते में केवल 33 घंटे ही लोग काम करते हैं.
वर्किंग टाइम | सोशल मीडिया
डेनमार्क में तीन दिन लोग काम करते हैं और बाकि दिन आराम करते हैं. हालांकि यहां पर लोग 4 दिन भी ऑफिस आते हैं.
वर्किंग टाइम | सोशल मीडिया
दिलचस्प बात ये है कि डेनमार्क में ऐसा कोई कानून नहीं है कि आप चार दिन ही ऑफिस आएं.
वर्किंग टाइम | सोशल मीडिया
बेल्जियमभारत में हर Employee कम से कम 240 दिन काम करता है. लेकिन बेल्जियम में अलग नियम है.
वर्किंग टाइम | सोशल मीडिया
बेल्जियम में हफ्ते में चार दिन काम करने का नियम है.
वर्किंग टाइम | सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/aaj-ka-rashifal-2023-5-november-aries-to-pisces-read-your-todays-horoscope-here-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>
वर्किंग टाइम | सोशल मीडिया