3000 बच्चों की धड़कन बनी फेमस सिंगर, पहचानिए कौन ?
Aashiqui 2
फेम सिंगर होने के बाद भी पलक मुच्छल सामाजिक कार्यों में काफी ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं.
पलक मुच्छल अपने फंड रेजर के जरिए हार्ट की बीमारी से जूझ रहे 3000 बच्चों का इलाज करवा चुकी हैं.
पलक मुच्छल ने हाल ही में एक बच्चें की सर्जरी कराई है जिसका नाम आलोक है.
आपको बता दें कि आलोक की सर्जरी 11 जून को हुई और वो इंदौर का रहने वाला है.
वीडियो शेयर करते हुए पलक ने लिखा, "3000 जिंदगियां बचा ली आप सभी की प्रार्थनाओं का धन्यवाद. सर्जरी सफल हुई और अब आलोक बिल्कुल ठीक है."
Read Next
TRP Report Week 23: लीप की खबरें भी नहीं सुधार पाई...