देवघर
झारखंड के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक देवघर है. जोकि भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक के लिए जाना जाता हैं. यह भगवान बैद्यनाथ के नाम से प्रसिद्ध है.
देवघर झारखंड के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक देवघर है. जोकि भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक के लिए जाना जाता हैं. यह भगवान बैद्यनाथ के नाम से प्रसिद्ध है.
जमशेदपुर
जमशेदपुर को टाटानगर के नाम से जाना जाता है. इसे ‘द स्टील सिटी ऑफ इंडिया’ कहा जाता है. यहां झारखंड का सबसे बड़ा और भारत का पहला प्राइवेट आयरन एंड स्टील कंपनी ‘टाटा स्टील’ है.
हजारीबागझारखंड के मशहूर पर्यटन स्थलों में हजारीबाग शहर आता है, जो रांची से 95 किलोमीटर दूर है. यहां के घने जंगल, कैनेरी हिल, राजरप्पा मंदिर और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूमने के लिए बेस्ट है.
नेतरहाट झारखंड का प्राकृतिक स्थान नेतरहाट, सनराइज और सनसेट पॉइंट के लिए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां दूर-दूर से लोग सिर्फ सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए आते हैं.
पलामू
यहां पर घूमने के लिए पूरे देश पर्यटक आते हैं. यहां लाइफ सैन्चुरी और पार्क है, जो घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है.
झारखंड राज्य में घाटशिला है.
जहां देखने के लिए फुलडुंगरी हिल्स, बुरुदीह झील, घुमावदार नाले, झरने, ऐतिहासिक मंदिर और पहाड़ हैं.