फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड ने बिकिनी में शेयर की ये खूबसूरत तसवीर, कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए एक्टर

Prabhat khabar Digital

logo_app

शिबानी दांडेकर (जन्म 27 अगस्त 1981) एक इंडियन सिंगर, एक्ट्रेस, एंकर और मॉडल हैं. उन्होंने अमेरिकी टेलीविजन में एक टीवी एंकर के तौर पर काम करना शुरू किया.

shibani dandekar | instagram

logo_app

भारत लौटने के बाद, उन्होंने एक मॉडल और एक गायिका के रूप में काम करने के अलावा, हिंदी टीवी और कार्यक्रमों में कई शो की मेजबानी करना शुरू किया. वो 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के CC Cricket World Cup के को होस्ट में से एक थीं.

shibani dandekar | instagram

logo_app

शिबानी दांडेकर ने फिल्म 'रॉय' से डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'शानदार', 'सुल्तान' और 'नूर' जैसी फिल्‍मों में नजर आईं. उन्होंने मराठी फिल्‍म 'टाइमपास' और 'संघर्ष' में कैमियो किया है.

shibani dandekar | instagram

शिबानी दांडेकर डांस रियेलिटी शो 'झलक दिखला जा 5' और 'खतरों के खिलाड़ी' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. वह वेब सीरीज 'फोर मॉर शॉट्स प्लीज 2 और 'होस्टेज 2' का भी हिस्‍सा रह चुकी हैं.

shibani dandekar | instagram

शिबानी दांडेकर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अभिनेता फरहान अख्तर को डेट कर रही हैं. दोनों की रिलेशनशिप साल 2018 से ही चर्चा में है. हाल ही में दोनों ने अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल किया था.

farhan akhtar girlfriend shibani dandekar | instagram

शिबानी दांडेकर डांस रियेलिटी शो 'झलक दिखला जा 5' और 'खतरों के खिलाड़ी' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. वह वेब सीरीज 'फोर मॉर शॉट्स प्लीज 2 और 'होस्टेज 2' का भी हिस्‍सा रह चुकी हैं.

shibani dandekar | instagram

खबरों की मानें तो लॉकडाउन के दौरान दोनों लिवइन में रहे. गौरतलब है कि फरहान और अधुना भबानी ने अप्रैल 2017 में तलाक लिया था. दोनों 17 साल की शादी तोड़कर अलग हो गये.

farhan akhtar girlfriend shibani dandekar | instagram