AI से खेती करके करोड़ों कमाएंगे किसान, सरकार ने बनाया तगड़ा प्लान
Author: Kumar Vishwat Sen
12 December 2024
भारत के किसान अब एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से खेती करके करोड़ों रुपये कमाएंगे.
भारत में एआई से किसानों की खेती करने के लिए सरकार ने तगड़ा प्लान तैयार किया है.
सरकार ने किसानों की खेती के लिए एआई आधारित किसान ई-मित्र नामक पहली की शुरुआत की है.
यह किसान ई-मित्र नामक सरकार की पहले मुख्य रूप से एक चैट बॉक्स है.
यह चैट बॉक्स पीएम किसान से संबंधित सवालों का जवाब देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
सरकार इस चैट बॉक्स का इस्तेमाल खेती-बाड़ी संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भी कर सकती है.
इसके अलावा, सरकार ने राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली भी लागू की है.
यह प्रणाली एआई और मशीन लर्निंग के इस्तेमाल से कीट संक्रमण और फसल रोगों का पता लगाती है.
फसल के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए एआई आधारित विश्लेषण किया जा रहा है.
इसके जरिए खेतों की तस्वीरें, सैटेलाइट डेटा, मौसम के पैटर्न और मिट्टी की नमी का पता लगाया जाता है.
Next Story:
यूपीआई का हो गया कायाकल्प, बढ़ गया पेमेंट लिमिट
Tooltip
यहां पढ़ें