मिलिए झारखंड की पहली आदिवासी मॉडल से

Author: Mithilesh Jha

30/November/2024

मॉडलिंग की दुनिया में झारखंड की कई लड़कियों ने नाम कमाया है.

मिस इंडिया जैसी प्रतियोगिता के फाइनल तक झारखंड की मॉडल पहुंचीं हैं.

झारखंड की एक आदिवासी मॉडल ट्राइबल आउटफिट्स को ही प्रमोट करतीं हैं.

इस आदिवासी बाला का नाम है अंशु शिखा लकड़ा.

पतरातू में पली-बढ़ी अंशु शिखा लकड़ा रांची में रहतीं हैं.

दूरदर्शन में समाचार पढ़तीं हैं, समाजसेवा भी करतीं हैं.

अंशु शिखा लकड़ा ने रांची में ही मॉडलिंग की ट्रेनिंग ली.