Sunroof वाली कार के 5 नुकसान

Author: Abhishek Anand

Sunroof वाली कारें इस वक्त काफी ट्रेंडिंग हैं, मगर इसके कुछ संभावित नुकसान भी हैं. 

Sunroof वाली कारों में लोग चलती कार से बाहर निकलते हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है. 

तेज धूप की वजह से Sunroof वाली कारों में ज्यादा गर्मी बढ़ सकती है, जिससे AC पर ज्यादा दबाव पड़ता है. 

Sunroof को ठीक से मैन्टेन ना हो तो इसमें लीकेज हो सकती है, जिससे बारिश में पानी अंदर टपकने लगता है. 

Sunroof खोलकर कर कार चलाने से कार का एयरोडायनेमिक्स बिगड़ जाता है, जिससे कार कम माइलेज देती है. 

Sunroof वाली कार बिना सनरूफ वाली कार के मुकाबले ज्यादा महंगी होती हैं. 

Next Story:भारत मे बिकने वाली टॉप-5 एसयूवी