यदि फास्टैग आप अभी तक नहीं लगवा पाएं हैं और गलती से टोल बूथ वाले लेन में अपनी गाड़ी लगा देते हैं तो आपको दुगना पैसा देना पड़ सकता है.
Fastag Toll Plaza | Prabhat Khabar
यदि आपके फास्टैग अकाउंट में बैलेंस पर्याप्त नहीं है और गलती से फास्टैग लेन में घुस गए तो भी आपको दुगना पैसा भरना पड़ सकता है.
Fastag | Prabhat Khabar
अब गाड़ी इंश्योरेंस लेने से पहले भी आपको कई बातों को ध्यान में रखना होगा. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेते समय फास्टैग अनिवार्य है. हालांकि, ऐसा नियम पूर्व में नहीं था.
Fastag Sticker | Prabhat Khabar
आप अपनी दो-चार गाड़ियों में एक ही फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर सकते है. हर गाड़ी के लिए आपको अलग से इश्यू करवाना होगा.
Fastag Balance Check | Prabhat Khabar
अगर आप हमेशा किसी निश्चित टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो आप मंथली पास इस प्लाजा का बनवा सकते हैं.
Fastag Online | Prabhat Khabar