आप अगर थोड़ा सा ध्यान दें तो आपकी गाड़ी के टायर लंबे समय तक रफ्तार भरते रहेंगे और उनमें जल्दी खराबी नहीं आएगी.

अगर आपका टायर अक्सर पंक्चर हो रहा है, तो आपको अपने साथ टायर सीलेंट रखना चाहिए. इसका यूज करना चाहिए. टायर सीलेंट तुरंत पंचर को ठीक करता है.

गाड़ी में लगे टायर के प्रेशर को चेक करते रहना चाहिए. टायर में कम हवा होने के कारण इसका सीधा इंपेक्ट टायर पर पड़ता है.

अगर ड्राइव के दौरान टायर में कोई कील या कांटा चुभ जाता है तो नियमित रूप से चेक करते रहने से आप भारी नुकसान से बच सकते हैं.

लोग अपनी गाड़ी को मॉडिफाई करवाते हैं और अलग से टायर लगवाते हैं. गाड़ी में बड़े टायर लगवाने से गाड़ी का काफी नुकसान होता है.